Amitabh Bachchan Trolled: अमिताभ बच्चन को ‘भारत माता की जय’ बोलना पड़ा भारी

Amitabh Bachchan Trolled: दिल्ली में G20 सम्मेलन (G20 Summit) की तैयारी खूब जोर-शोर से चल रही है, लेकिन इन दिनों जी20 सम्मेलन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के निमंत्रण पत्र पर INDIA की जगह BHARAT लिखे जाने पर देश भर में काफी चर्चा हो रही है और कहीं घमासान मचा है। कुछ लोग इसके खिलाफ बात कर रहे हैं तो कुछ इसके समर्थन में बात कर रहे हैं। नेता से लेकर अभिनेता तक सभी इसको लेकर चर्चा कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी ट्रोलर्स के हाथ लग चुके हैं।

दरअसल, हाल में बिग बी ने INDIA की जगह BHARAT लिखे जाने पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ‘भारत माता की जय’ लिखा। हालांकि, उनके (Amitabh Bachchan) फैंस को महानायक का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है, लेकिन वहीं कुछ लोगों को ये बात खटक रही है, जिसके चलते वो उनको खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: G20 डिनर में शामिल होने से पहले जग्गू दादा ने INDIA vs BHARAT पर कही ये बात, बोले – ये बुरी बात…

Big B के ट्वीट पर मच रहा बवाल 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये ट्वीटी ऐसे मौके पर आया है जब ‘भारत माता की जय’ के नारे का विरोध करने की वजह से कांग्रेस पार्टी विवादों में घिरी हुई है। इसी बीच ट्रोलर्स का ये कहना है कि क्या वो विपक्ष के खिलाफ ये ट्वीट कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि इस ट्वीट के जरिए वो कांग्रेस को जवाब दे रहे हैं। बिग बी के इस ट्वीट पर कई तरह के कमेंट्स देखने को मिल जाएगे।

‘BJP ही ज्वॉइन कर लो..’

वहीं अपने इस ‘भारत माता की जय’ के ट्वीट को लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Trolled) ट्रोल भी हो रहे हैं। एक यूजर उनको लिखता है कि ‘सर आप BJP पार्टी ही ज्वॉइन कर लो’। एक यूजर लिखता है कि ‘सर आपने ये जो भारत माता की जय के साथ लाल रंग के झंडा जैसा कुछ लगाया है वो क्या है?’। ऐसे कई तरह के कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *