करनाल. हरियाणा में भाजपा के सरकार में 9 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. ऐसे में करनाल में भाजपा सरकार जश्न के तौर पर रैली कर रही है. गुरुवार को जश्न का आयोजन होगा और गृह मंत्री अमित शाह करनाल के दशहरा ग्राउंड में अंत्योदय महासम्मेलन में शिरकत करेंगे.
उधर, गृह मंत्री अमित शाह करनाल आ रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारियां बेहद ज़रूरी हो जाती हैं. करनाल के दशहरा ग्राउंड में कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष , प्रभारी बिप्लब देव, सांसद, विधायक और मंत्री मंच पर नजर आएंगे. इस कार्यक्रम को अंत्योदय महासम्मेलन नाम दिया गया है, जिसमें हरियाणा बीजेपी सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थी भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर इस कार्यक्रम में पुलिस की 27 टुकड़ियां, 12 जिलों के एसपी, डीआईजी समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही साथ सीपीआरएफ के जवान भी कार्यक्रम में सुरक्षा का जिम्मा उठाते हुए नजर आएंगे. इस दौरान हरियाणा सरकार की योजनाओं का बखान होगा और बताया जाएगा कि सरकार ने पिछले 9 साल में क्या-क्या काम किया.
माना जा रहा है कि करनाल में लोकसभा 2024 चुनावों के लिए बीजेपी इस कार्यक्रम से अपना चुनावी बिगुल बजा देगी. तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे होगी और गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर आएंगे.
.
Tags: Amit shah bjp, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 09:41 IST