Amethi Nagar Nikay Chunavt: अमेठी नगर निकाय चुनाव के आरक्षण में बड़ा बदलाव, सपा-बीजेपी में सीधा मुकाबला

हाइलाइट्स

निकायों के अध्यक्ष पद की जारी की गई आरक्षण अधिसूचना
जायस और गौरीगंज का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला
नगर पंचायत मुसाफिरखाना के आरक्षण में नहीं हुआ बदलाव

अमेठी. यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए सभी जिलों की आरक्षण सूची गुरुवार की देर शाम जारी कर दी गई. अमेठी जिले की नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची भी जारी हो गई है. सूची जारी होने के बाद अमेठी जिले में बड़ा बदलाव देखने को मिला. जहां जिले की बहुचर्चित अमेठी नगर पंचायत सीट पिछले 5 दिसंबर को जारी हुई सूची में महिला सीट थी. वहीं गुरुवार को जारी हुई सूची में ये सीट पिछड़ा वर्ग महिला के खाते में चली गई है. इस सीट पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि की पत्नी चंद्रमा देवी पिछले तीन बार से चैयरमैन है. अमेठी जिले की निकाय चुनाव की 4 सीटों में सीधा मुकाबला सपा और भाजपा में देखा जा रहा है.

जिले की मुसाफिरखाना सीट पर कोई बदलाव नहीं हुआ और ये सीट अनारक्षित हो गई. इस सीट से बृजेश अग्रहरि चैयरमैन है. जिले की दो नगर पालिका जायस और गौरीगंज सीट में भी बदलाव हुआ. जायस सीट  नगर पालिका अनुसूचित जाति महिला के खाते में गई. इस सीट पर महेश सोनकर चैयरमैन है. जिला मुख्यालय गौरीगंज नगर पालिका पिछली बार की अनुसूचित जाति महिला थी जबकि इस बार अनारक्षित हो गई. इस सीट से राजपति चेयरमैन है.

नव्य अयोध्या-भव्य अयोध्या: अब हेलिकॉप्टर से कीजिये रामलला के दर्शन, जानें-किराया

आपके शहर से (अमेठी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

अमेठी में सपा और भाजपा में होगा सीधा मुकाबला

नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की सूची आने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है. अमेठी से भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी में निकाय चुनाव में सीधी टक्कर मानी जा रही है. तो वहीं कांग्रेस और बसपा भी चुनावी मैदान में दमखम से उतरने का दावा कर रही हैं. आपको बता दें अमेठी नगर पंचायत और जायस नगरपालिका सीट से बीजेपी के प्रत्याशी चेयरमैन हैं, तो वही गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी का कैंडिडेट चेयरमैन है. इसके साथ ही मुसाफिरखाना नगर पंचायत से निर्दलीय बृजेश अग्रहरि चेयरमैन है, जो वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. ऐसे में अमेठी जिले की निकाय चुनाव की 4 सीटों में सीधा मुकाबला सपा और भाजपा में देखा जा रहा है.

निकाय चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का माना जा रहा है सेमीफाइनल
भारतीय जनता पार्टी के अमेठी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि निकाय चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है और भाजपा पूरे दमखम के साथ निकाय चुनाव के मैदान में उतर रही है. पंचायत निकाय के वोटरों के लिए वार्ड अध्यक्ष तक पहले ही नियुक्त कर चुके हैं, जो पिछले काफी समय से निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारी कर रहे हैं. तो वहीं समाजवादी पार्टी भी निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारी को पूरा बता रही है. तो कांग्रेस और बसपा भी पीछे नहीं हैं. उनका भी दावा है कि निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है.

Tags: BJP, Municipal elections, Nagar nikay chunav, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, Union Minister Smriti Irani, UP Election Updates, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *