American Actor Christian Oliver, उनकी दो बेटियों की विमान दुर्घटना में मौत: पुलिस

plane crash

प्रतिरूप फोटो

ANI

अभिनेता की बेटियां 10 वर्षीय मदिता क्लेप्सर और 12 वर्षीय एनिक क्लेप्सर हैं। वहीं, इस हादसे में पायलट रॉबर्ट सैच्स की भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

अमेरिकी अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की पूर्वी कैरेबियन में एक छोटे निजी द्वीप के पास एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंडस की पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को बेक्विया के पास पेटिट नेविस द्वीप के पश्चिम में हुई। विमान पास के सेंट लूसिया की ओर जा रहा था।
उसने बताया कि जान गंवाने वाली अभिनेता की बेटियां 10 वर्षीय मदिता क्लेप्सर और 12 वर्षीय एनिक क्लेप्सर हैं। वहीं, इस हादसे में पायलट रॉबर्ट सैच्स की भी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *