बॉलीवुड से हॉलीवुड स्टार बनने का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने पति और अभिनेता निक जोनस का हौसला बढ़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। शनिवार रात भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब अभिनेत्री अपने पति का समर्थन करने उनके कॉन्सर्ट में पहुंची। सिर्फ इतना ही नहीं कॉन्सर्ट के दौरान अभिनेत्री को भावुक होते भी देखा गया। इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Viral Video । लाइव सेशन के दौरान BTS के Jungkook ने गुनगुनाया Naatu Naatu की धुन, हैरान हुए भारतीय फैंस
शनिवार को अमेरिका में जोनस ब्रदर्स ने एक कॉन्सर्ट था, जिसमें उन्होंने धमाकेदार परफॉरमेंस दी। हमेशा की तरह प्रियंका चोपड़ा अपने पति का हौसला बढ़ाने के लिए स्टैंड में मौजूद नजर आईं। अभिनेत्री के स्टेडियम पहुंचते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: Hollywood में Alia Bhatt की धमाकेदार एंट्री, Netflix पर रिलीज हुई स्पाई-थ्रिलर Heart of Stone
इसके अलावा एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टैंड में खड़ी प्रियंका अपने पति निक जोनस की परफॉरमेंस देखकर भावुक हो गयी है और रुमाल से अपने आंसू पूछती नजर आ रही हैं। निक की परफॉरमेंस देखकर सिर्फ प्रियंका ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो गए हैं।