America में आज भी मताधिकार समेत मौलिक अधिकारों पर हमला हो रहा: हेली

Nikki Haley

Creative Common

मतदान के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं को 1965 में कानून प्रतर्वन अधिकारियों ने जिस एडमंड पेट्टस ब्रिज पर पीटा था, वहीं यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अमेरिका की उपराष्ट्रति कमला हैरिस ने रविवार को कहा कि अमेरिका में मतदान के अधिकार समेत मौलिक अधिकारों पर आज भी हमले हो रहे हैं।
उन्होंने अलबामा के सेल्मा में नागरिक अधिकारों के लिए मार्च निकाल रहे लोगों पर हुए हमलों के 59 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।

मतदान के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं को 1965 में कानून प्रतर्वन अधिकारियों ने जिस एडमंड पेट्टस ब्रिज पर पीटा था, वहीं यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हैरिस ने कहा, ‘‘आज, हम यह जानते हैं कि आजादी के लिए हमारी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है, क्योंकि अब भी हम हर प्रकार की आजादी के मूल-मतदान के अधिकार समेत उस स्वतंत्रता पर हमला होता देख रहे हैं, जिसे बहुत संघर्ष के बाद हासिल किया गया है।’’
उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपस्थित नहीं हो पाने की स्थिति में और शीघ्र मतदान संबंधी बाधाओं सहित मतदान को प्रतिबंधित करने के प्रयासों की आलोचना की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *