Ameesha Patel on Gadar 2: ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद ये क्या बोल गईं अमीषा पटेल?

Ameesha Patel on Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) पिछले महीने शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने 29 दिनों में 510.99 करोड़ का आंकड़ा पार साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन 29 दिनों में फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। हालांकि, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रिलीज होने के बाद फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, वर्ल्डवाइड ‘गदर 2’ ने 662 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की अपार सफलता के बीच अमीषा पटेल ने एक चौंका देने वाला बयान दिया है।

दरअसल, हाल में एक्ट्रेस से ‘गदर 3’ को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि ‘फिल्म में तारा सिंह और सकीना मैडम के किरदार के साथ इंसाफ नहीं किया गया है’। अमीषा ने कहा कि ‘फिल्म में फैंस ने सबसे ज्यादा तारा और सकीना की बॉडिंग को मिस किया, वो जो ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में फैंस ने देखी थी’।

यह भी पढ़ें: Chandramukhi 2 पर पड़ा Jawan का असर! Kangana Ranaut ने रिलीजिंग डेट में किया बड़ा बदलाव

‘बेटे को चमकाने के लिए किया तारा- सकीना का इतेमाल’

इतना ही नहीं अमीषा पटेल ने आगे कहा कि ‘फिल्म से जुड़े लोगों ने एक एक्सपीरियंस एक्टर के तौर पर उत्कर्ष को चमकाने पर पूरा जोर दिया है। इसलिए फिल्म में फैंस को तारा-सकीना को एक साथ ज्यादा देखना का समय ही नहीं दिया गया’। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘इस बार हमें फिल्म में निस्वार्थ अभिनेता बनना पड़ा और तारा-सकीना के खास पलों को पीछे छोड़ना पड़ा’।

Gadar 3 में काम नहीं करेंगी Ameesha Patel

‘गदर 3’ (Gadar 3) में काम करने को लेकर अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने कहा कि ‘अगर मुझे ‘गदर 3’ की कहानी सुनाई जाती है और इसमें तारा-सकीना का ज्यादा रोल नहीं हुआ थो मैं उस फिल्म में काम नहीं करूंगी’। साथ ही एक्ट्रेस ने आग कहा कि ‘फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) इतने स्मार्ट हैं कि उन्होंने उत्कर्ष को तारा-सकीना की छत्र-छाया में रखा, क्योंकि उत्कर्ष की पहली फिल्म ‘जीनियस’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी’।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *