Amazing: यह काम किया तो 2500 फाइन, जुर्माने से विकास कार्य, नाम पड़ा ‘मैंगो विलेज’, पढ़िए पूरी कहानी

बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण का एक ऐसा गांव जहां सरकार और प्रशासन नहीं बल्कि आम लोगों के द्वारा शराबबंदी की गई है. जहां के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से बिहार में शराबबंदी के 2 साल पहले से ही शराब बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया था. शराब पीनेवालों पर यहां 2500 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. खास बात यह है कि इस जुर्माना राशि से गांव का विकास किया जाता है. ग्रामीणों की इस सकारात्मक सोच के बाद गांव का नाम ‘मैंगो विलेज’ पड़ गया है.

‘मैंगो विलेज’ के ग्रामीण बताते हैं कि यहां पुलिस ने नहीं बल्कि ग्रामीणों ने अपने नियम कायदे बनाए हैं. उल्लघंन के लिए जुर्माने के तौर पर सजा भुगतनी पड़ेगी. ग्रामीण बताते हैं कि यहां की महिलाओं एवं पुरुषों ने सर्वसम्मति से एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि गांव का अगर कोई भी शराब पीता है, या फिर बेचता है तो उस पर 2500 रुपये आर्थिक दंड के रूप में लगाया जाएगा. इस गांव में शराब और अवैध गतिविधि पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

जानिए कहां है यह गांव
बगहा अनुमंडल से 20 किलोमीटर दूरी पर बसा 125 घरों की लगभग 1 हजार जनसंख्या वाली आबादी वाला गांव है बनकटवा. यहां ना तो अवैध रूप से शराब बिकती है और ना ही लोग शराब पीते हैं. अगर कोई चोरी-छिपे शराब बेचते या पीते पाया जाता है, तो उसे सजा के तौर पर ग्राम पंचायत को जुर्माना देना होता है. पंचायत के लोगों ने खुद का कानून बनाया है.

न कोई बेचता है और न पीता है
दरअसल, बिहार में शराबबंदी से 2 साल पहले पहले गांव में विकास के लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने शराब नहीं पीने देने को लेकर एक नियम बनाने का फैसला लिया. बैठक में मौजूद लोगों की सहमति से यह फैसला हुआ कि गांव में अगर कोई शराब बेचता है या पीता है तो उसे 25 सौ रुपये जुर्माना ग्रामीणों को देना होगा. ग्रामीणों के इस साहर भरे निर्णय का सकारात्मक प्रभाव भी पड़ रहा है.

80 हजार रुपए की हो चुकी है वसूली
गांव के निवासी अशोक कुमार और पूर्व शिक्षक राजकुमार प्रसाद ने बताया कि अब तक 80 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है. दंड के स्वरूप वसूल किए गए पैसे से गांव में विकास का काम किया जाता है. ऐसे में अगर कोई गलती करता भी है तो उसके पैसों को सकारात्मक काम में लगाया जाता है जिससे उसका मन भी सकारात्मकता की ओर जाए और शराब जैसी चीज से दूर रहे.

Tags: Amazing news, Champaran news, Unique news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *