Alwar News: बाजार में आवारा सांडों का आतंक, एक गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

Alwar News: अलवर के खेड़ली कस्बे में पुरानी अनाज मंडी सर्राफा बाजार में की तरफ एक सांडों का झुंड लड़ता हुआ आया और एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, कार चालक भी घायल हो गया. 

जानकारी के अनुसार, गत गुरुवार को भी पुरानी अनाज मंडी निवासी गर्वित कुमार खंडेलवाल पुत्र पवन खंडेलवाल कार से शाम करीब 7 बजे आकर अपने घर के सामने उतारा ही था. इतनी देर में पीछे से आपस में लड़ाई करते हुए एक सांडों का झुंड एक साथ कार की तरफ आया और ड्राइवर साइड से टकरा गया. 

घटना को देख आसपास के लोग आए और सांडों को भगाकर चालक को बचाने की कोशिश की. घटना में कार चालक गर्वित के हाथ-पैर में चोट आई और कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें कार के विंडो साइड और सामने का शीशा भी टूट गया. घायल गर्वित को कस्बे की उप जिला अस्पताल में परिवारजनो द्वारा ले जाया गया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई. 

कस्बे के मुख्य बाजार, चौराहो, बस स्टैंड हो या रेलवे स्टेशन इस तरह की घटनाएं आम बात हो रही है, जिसके कारण राहगीर, दुकानदार काफी चोटिल हो रहे हैं और काफी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. लोगों द्वारा घूमते हुए इन आवर सांडों को पकड़ने और निजात दिलाने को लेकर नगर पालिका से काफी बार मांग की गई. लेकिन नगर पालिका द्वारा अभी तक इस और कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और अनसुनी कर आंखें मूंद कर विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठ गए. पालिका के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर कस्बे के लोगों में भारी रोष व्याप्त है और नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लग रहे है. 

यह भी पढ़ेंः अब अयोध्या पहुंचना और भी आसान,यहां से मिलेगी डायरेक्ट बस सेवाएं, 15 फरवरी को सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: राज्यसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू,15 फरवरी है आखिरी डेट, इस दिन होगा मतदान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *