Alwar News: इंडियन नेवी के रिटायर्ड CPO को दो महिलाओं ने दिया चकमा,पर्स से पास कर दी हजारों की नगदी

Alwar News: अलवर शहर शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत गणपति बिहार 591 निवासी रिटायर्ड इंडियन नेवी CPO के साथ दो महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.पीड़ित लाल सिंह जाट ने बताया 4 मार्च को वह तिजारा ओवर ब्रिज के पास SBI ATM से पैसे निकलवा कर अपने घर आ रहा था.

पीड़ित ने बताया उनके पर्स में 20 हजार 700 रु थे

तभी मैंने एटीएम के पास ई-रिक्शा लिया और ई रिक्शा से बैठकर अपने घर की तरफ जा रहा था.उसी दरमियान ई रिक्शा में दो महिलाएं आकर बैठ गई. उन्होंने पता ही नहीं चल मेरे पर्स में से कब पैसे निकाल लिए.पीड़ित ने बताया उनके पर्स में 20 हजार 700 रु थे.

शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज

जो वह एटीएम से निकाल कर लाए थे.पीड़ित ने घर आकर पर्स चेक किया तो पर्स खाली था.जिसकी सूचना पीड़ित ने शिवाजी पार्क थाने में दी.पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 इस गैंग को पुलिस कितनी जल्द पकड़ लेगी

अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.ऐसी वारदात कई बार शहर में हो चुकी.महिलाएं ई-रिक्शा टेंपो में बैठी है और चोरी की वारदात को अंजाम देती है.लेकिन अलवर पुलिस अब तक इन गैंग को पकड़ में नाकाम नजर आई है.अब देखने का विषय है कि इस गैंग को पुलिस कितनी जल्द पकड़ लेगी.

ये भी पढ़ें- International Women’s Day: जानिए,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फ्री में बस यात्रा के अलावा और क्या लाभ महिलाओं को मिलेगा?

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *