Alwar Crime News:राजस्थान के कस्बा लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने ग्रुप लोन ऑफिसर पर फायरिंग कर 1.26 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार कस्बे में आरबीएल फिनसर्व की शाखा संचालित है. जो महिलाओं को ग्रुप लोन देने का कार्य करती है. वही मंगलवार की देर शाम लगभग 7 बजे बैंक की शाखा में कार्यरत ग्रुप लोन ऑफिसर गोविन्दगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रामबास निवासी नरेश जाटव पुत्र पन्नीराम क्षेत्र के शहदका, दीवली व जोनाखेड़ा गांव में ग्रुप लोन कि किस्तों की राशि एकत्रित कर अपनी बाइक से लक्ष्मणगढ़ आ रहा था.
इस बीच कस्बे के मालाखेड़ा रोड़ पर 12 मोरी व बावड़ी के बीच पीछे से एक स्प्लेंडर बाइक पर आये दो युवाओं ने युवक की बाइक के आगे अपनी बाइक को आगे लगा दिया और बाइक को धक्के मार कर गिरा दिया. बाइक से उतरे एक युवक ने किस्तों के कलेक्शन 1.26 लाख रुपये से भरे बैंग को छीनने का प्रयास किया.
इस बीच युवक बाइक को पटक कर पैदल ही बैग को लेकर कस्बे की ओर भागने लगा. जिस पर बदमाशों ने युवक नरेश पर देशी कट्टे से फायरिंग कर दी.फायरिंग में युवक नरेश बाल बाल बच गया.वही पीड़ित नरेश जाटव ने रुपये से भरे बेग को कटीली झाड़ियों में फेंक दिया ओर एक युवक पर अपने हेलमेट से हमला किया.
लेकिन इस बीच एक बदमाश कटीली झाड़ियों में फेंक बैग को लेकर खेतों के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.वहीं मौका लगते ही दूसरा युवक बाइक से फरार हो गया.
वहीं राहगीरो की सूचना पर सब इंस्पेक्टर पिंकी सहजवाल व एएसआई भरतलाल मीना मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुचे ओर पीड़ित युवक नरेश जाटव से मामले की जानकारी ली ओर मौके से साक्ष्य जुटाये.वहीं घटना के बाद में पीडित युवक पूरी तरह से घबरा गया.
यह भी पढ़ें:Khatu Shyam Ji:हरे फूलों में सजे’बाग’से लगे खाटू वाला श्याम, नजर उतारने के लिए लगी लंबी कतार