Alwar News: राजस्थान को शुक्रवार को अपनी सरकार मिल गई है. 14 वें सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण कर शाम से कार्यभार संभाल लिया. इसी के साथ उन्होंने शनिवार रात को प्रेस कांफ्रेस कर राज्य में अपराध के लिए सख्त एक्शन लेने की बात कही थी. उनके इस प्लान के बाद से अपराधियों में जैसे परेशानी लेकिन वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में पिछले दो तीन दिन से अपराध के मामले बड़ रहे है.
शुक्रवार देर रात जयपुर की चलती बस में रेप का मामला सामने आया तो वहीं दूसरी तरफ अलवर के भिवाड़ी के एक स्कूल में 14 साल के आठवीं के छात्र के साथ आरोपी ने के जरिए शारीरिक शोषण करने का मामला आया.
फिलहाल इस पूरे मामले में स्कूल मैनेजमेंट ने आरोपी युवक को मौके पर ही दबोच लिया और छात्र के परिवार सहित भिवाड़ी पुलिस को इस घटना की जानकारी दी है. वही भिवाड़ी पुलिस ने छात्र का मेडिकल करवाया. साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है।
इस अपाराधों के सर उठानें के बाद अब देखना है कि सीएम भजनलाल की सरकार में वह इन अपराधियों के साथ कैसे निपटेगी. साथ ही पीसी के जरिए जनता के साथ किए वादों पर क्या वह खरी उतर पाएगी.
ये भी पढ़ें-
Sikar News : सीकर, पाली, ब्यावर और शाहपुरा में जश्न, भजन लाल शर्मा के CM बनने पर आतिशबाजी