वसीम अहमद /अलीगढ़. ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ता चला जा रहा है. इन दिनों रात में न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. आगामी दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है. कोहरे की बढ़ती आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिन का अलर्ट जारी भी किया है. साथ ही इस कोहरे की वजह से वाहन चालकों और मरीजों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग की प्रोफेसर सुअलेहा जमाल ने बताया कि 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन तक घना कोहरा रहेगा. साथ ही अलीगढ़ में 4 दिसंबर की रात से ही घने कोहरे की आशंका है, जो अगले दो दिन तक जारी रहेगा
जारी रहेगा मौसम में उतार-चढ़ाव
दरअसल, पिछले तीन दिनों से लगातार जिले में हो रही हल्की बारिश की वजह से तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई थी. जिससे ठंड बढ़ गई थी. मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर से लेकर फरवरी तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. यानी बीच-बीच में मौसम साफ रहेगा तो धूप भी खिलेगी और बीच-बीच में मौसम ऐसा भी होगा जब बहुत ज्यादा कोहरा होगा और शीतलहर चलेगी. घना कोहरा होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है तो वहीं आम लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
.
Tags: Aligarh news, Bad weather, Foggy weather, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 19:31 IST