Aligarh Weather: बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, 4 व 5 फरवरी को तेज हवाएं एवं ओलावृष्टि की संभावना

Possibility of strong winds and hailstorm on 4th and 5th February

मौसम अलर्ट
– फोटो : DEMO

विस्तार


अलीगढ़ जिले में मौसम विभाग ने 3 जनवरी से 5 जनवरी तक बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। हालांकि दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है, लेकिन सुबह व शाम के वक्त सर्द हवाओं के चलने से ठंड से राहत नहीं मिल रही है। 3 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक अधिक था। न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक कम रहा। 

उधर, मौसम के साफ होने के बाद भी ट्रेनें भी अपने तय समय से काफी देरी से स्टेशन पर आ रही हैं। लिच्छवी, कैफियात, ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही। जबकि गोमती दो घंटे, नार्थ ईस्ट दो घंटे, महानंदा डेढ़ घंटा, कालका डेढ़ घंटा, सीमांचल एक घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। इससे यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

5 फरवरी तक अलर्ट जारी 

अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व एवं प्रभारी अधिकारी आपदा मीनू राणा ने बताया है कि प्रदेश में पांच फरवरी तक झंझावत या मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में 250-260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। 4 व 5 फरवरी को प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं एवं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। खड़ी फसलों के साथ ही जर्जर इमारतों, कच्चे घरों एवं झोपड़ियों को क्षति पहुंचने की संभावना है। घर के अंदर रहे, खिडकियां-दरवाजे बंद रखें। यदि संभव हो तो यात्रा करने से बचें। पशुओं को पेड़ के नीचे न बांधे, ओलावृष्टि के समय सुरक्षित छायादार स्थान पर आश्रय लें एवं पशुओं को भी सुरक्षित छायादार स्थान पर बांधे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *