Aligarh Numaish: नुमाइश को लेकर बदलेगी यातायात व्यवस्था, 1 से 26 फरवरी तक रूट रहेगा डायवर्ट

Traffic system will change due to Aligarh exhibition

रूट रहेगा डायवर्ट
– फोटो : Demo

विस्तार


राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) को लेकर शहर में लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। यह व्यवस्था 1 फरवरी से नुमाइश समाप्ति तक हर रोज शाम पांच बजे से रात दो बजे तक लागू रहेगी।

पुलिस अफसरों ने नुमाइश मैदान में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे देखे। नुमाइश में असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। एंबुलेंस एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। उन्होंने नुमाइश आयोजन के दौरान नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। 

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन

  • सभी प्रकार के भारी वाहन (रोडवेज बस, प्राइवेट बस, मिनी बस एवं कामर्शियल) का संचालन मसूदाबाद चौराहे से सारसौल चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।
  • एटा तथा कानपुर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें कंपनी बाग, रोडवेज बस स्टैंड तक आ सकेंगी।
  • कंपनीबाग से ही बसें वापस नए बाईपास होकर अपने गंतव्य के लिए जाएंगी।
  • बुलंदशहर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें सारसौल चौराहे तक ही आ सकेंगी। वहीं से नादापुल नए बाईपास होते हुए अपने गंतव्य के लिए जाएंगी।
  • आगरा एवं मथुरा की ओर से आने वाली रोडवेज बसें कंपनीबाग रोडवेज बस स्टैंड तक ही आ सकेंगी, वहीं से ही वापस जाएंगी।
  • क्वार्सी चौराहे से अतरौली की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश के लिए प्रतिबंधित रहेंगे। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *