अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को जिले की सभी मांस एवं मंदिरा दुकानें बंद रहेंगी। दुकानें खुली मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या में 22 जनवरी को राम जन्म भूमि परिसर में निर्मित श्री राम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले की सभी पशु वधशाला, मांस, मछली, मुर्गा आदि की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। अगर कोई पशु वधशाला या मांस की दुकान खुली तो कार्रवाई की जाएगी।
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने नगर निगम, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आबकारी विभाग ने भी 22 जनवरी को जिले की देसी, विदेशी शराब एवं बियर की सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। अगर दुकानें कहीं खुली मिली या शराब की बिक्री होती मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।