Aligarh News: स्टेयरिंग फेल होने से बस ने तीन वाहन रौंदे, युवक की मौत, पांच घायल

Steering failure bus hits three vehicles

हादसे में क्षतिग्रस्त बस, जिसकी टक्कर से हुआ हादसा
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र स्थित जीवनगढ़ पुलिया के पास 8 दिसंबर को स्टेयरिंग फेल होने के कारण एक अनियंत्रित निजी बस ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस चालक मौके से फरार हो गया।

शाहनवाज अपनी पुत्री आयशा और तरुवा के साथ बाइक से क्वार्सी जा रहा था। जीवनगढ़ पुलिया के पास क्वार्सी की ओर से गलत दिशा में आ रही अनियंत्रित निजी बस ने उन्हें रौंद दिया। इसके अलावा बस ने दो अन्य बाइक सवारों को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। चालक बस छोड़कर फरार हो गया।

हादसे में शहनबाज, बेटी आयशा, तरूवा व सचिन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां शाहनवाज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर और बस नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पलवल निवासी सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर सिलाई प्रसाद अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ अतरौली के जिरौली धूमसिंह जा रहे थे। ससुराल पहुंचने से पहले ही रास्ते में हादसे के शिकार हो गए। पुलिस हादसे के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

जीवनगढ़ के पास गलत दिशा में जा रही बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में बस की स्टेयरिंग फेल होने की बात सामने आई है। चालक बस पर नियंत्रण पाने के लिए उसे गलत दिशा में ले गया। जिससे हादसा हुआ है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। -सुभाष कठेरिया, इंस्पेक्टर क्वार्सी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *