Aligarh News: स्कूल में बंदूक लाने पर नहीं मिली कोई तहरीर, प्रधानाध्यापक-सहायक अध्यापिका हो चुके हैं निलंबित

No complaint received on bringing gun to school

स्कूल में बंदूक के साथ प्रधानाध्यापक
– फोटो : वीडियो ग्रैब



विस्तार


अलीगढ़ में विकासखंड लोधा के संविलियन विद्यालय हयातपुर बिझैरा में लाइसेंसी बंदूक लाने के प्रकरण में लोधा पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। बंदूक लाने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका निलंबित हो चुके हैं। शिक्षामित्र और शिक्षकों के आपसी विवाद में बीएसए ने कार्रवाई की है। 

स्कूल में बंदूक

जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर 2023 को प्रभारी प्रधानाध्यपक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश ने खंड शिक्षाधिकारी से शिक्षामित्र कुलदीप कुमार के व्यवहार की शिकायत की थी। वह विद्यालय में राजनीतिक चर्चाएं करता है। इससे विद्यालय के पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। साथ ही शिक्षामित्र ने ग्राम प्रधान से भी शिकायत की, उसके बाद उन्होंने विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण रुकवा दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्वेंद्र शर्मा के मुताबिक, शनिवार को कुछ लोग विद्यालय आए थे और उनसे अभद्रता भी की थी। सोमवार को इनकी संख्या में और इजाफा हो गया। वह शहर जा रहे थे और अपनी सुरक्षा की खातिर लाइसेंसी बंदूक अपने साथ रखे थे।

इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक के विद्यालय में लाइसेंसी बंदूक लाने की शिकायत प्रधान ने संबंधित विभाग के अधिकारी से कर दी। इसकी जांच की गई, जिसमें  अधिकारियों ने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। खंड शिक्षाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापिका को निलंबित और शिक्षामित्र को संबद्ध करने की संस्तुति की, जिस पर बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कार्रवाई की। उधर, थाना लोधा के प्रभारी विपिन यादव ने कहा कि बंदूक के प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *