Aligarh News: सीमेंट की नई इकाई का विरोध, शिलान्यास टला

Protest against new cement unit, foundation stone laid postponed

जवां के गांव रामपुर में हुई बैठक में मौजूद ग्रामीण
– फोटो : संवाद

विस्तार


4 दिसंबर को रामपुर पंचायत घर पर अल्ट्राटेक सीमेंट की नई यूनिट स्थापित करने से पहले पर्यावरण स्वीकृत प्राप्त करने हेतु लोक सुनवाई हुई। जिसमें सीमेट कंपनी, स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बढ़ते प्रदूषण के कारण स्थानीय लोग नई इकाई की स्थापना के विरोध में आ गए हैं। वहीं, कुछ लोग स्थापना के पक्ष में हैं, उन्होंने भी अपने विचार रखे।

बातचीत के दौरान कई बार दोनों पक्ष आपस में भिड़ते हुए दिखे। प्रशासनिक अधिकारी न होते तो बवाल हो सकता था। नई इकाई का शिलान्यास चार दिसंबर को होना था, लेकिन क्षेत्रीय लोगों के विरोध चलते इसको फिलहाल टाल दिया गया है। सीमेंट कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनीं। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि पूर्व में जो फैक्टरी लगी। उससे क्षेत्रीय लोगों को जबरदस्त वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण झेलना पड़ रहा है। फेफड़ों के संक्रमण, सांस लेने में दिक्कत, फेफड़ों, लीवर और दिमाग में कैंसर की शिकायत हो रही है। बारीक धूल से खेती बर्बाद हो रही है।

पौधों की पत्तियां धूल के कारण पूरी तरह से प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाती हैं। जिससे उपज प्रभावित हुई है। दस वर्षों से यही समस्या है। इतनी समस्या झेलने के बाद भी सीमेंट कारखाने में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिला। सीएसआर का धन अन्य क्षेत्र में लगाया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *