अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Sun, 18 Feb 2024 12:49 AM IST
रिपोर्ट दर्ज
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
थाना क्षेत्र की एक महिला की सवा साल पहले खेत से मोपेड चोरी हो गई थी। पीड़िता ने उसी समय चोरी की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया। सवा साल बाद चंडौस थाना क्षेत्र से मोपेड बरामद होने के बाद हरदुआगंज पुलिस ने मोपेड चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के गुरुसिकरन गांव के मजरा नगला खूतिया निवासी भूरी देवी पत्नी सुनील कुमार के अनुसार 11 नवंबर 2022 को खेत पर मोपेड खड़ी कर वह खेतों पर काम करने लगी थीं। इसी दौरान उनकी मोपेड चोरी हो गई थी। उन्होंने उसी समय हरदुआगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी थी, लेकिन थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
अब उन्हें पता चला कि उनकी मोपेड रमेश चंद्र पुत्र राजवीर निवासी नगला कुतिया व सुमित पुत्र विषपाल निवासी ओगापुर थाना चंडौस ने मिलकर चोरी की थी। उन्होंने चंडौस पुलिस से संपर्क किया तो चंडौस पुलिस ने 11 फरवरी को ओगीपुर स्थित सुमित के घर से पुलिस ने मोपेड बरामद कर ली। यह जानकारी होने के बाद हरदुआगंज थाना पुलिस ने भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।