अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Thu, 08 Feb 2024 12:35 AM IST

अनूपपुर में सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाईवे पर भांकरी के पास सड़क पार कर रही वृद्धा को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।
थाना हरदुआगंज के गांव वरकादपुर निवासी मुन्नी देवी (65) क्षेत्र के गांव सैमला स्थित अपने मायके से अपने गांव लौट रही थीं। 7 फरवरी की सुबह भांकरी के पास सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान दिल्ली की ओर से तेज गति से आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था।