हादसे में घायल युवक
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में अकराबाद थाना क्षेत्र में नानऊ-पिलखना रोड पर एक ईंट भट्ठा के निकट 24 दिसंबर की दोपहर एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे चालक समेत मैक्स में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना दहलीगेट के खैर रोड निवासी टिंकू पुत्र रामवीर सिंह ने बताया है कि वह अलीगढ़ से मैक्स गाड़ी चालक अकरम के साथ संभल जा रहे थे। इसी दौरान पिलखना के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चोट लगने से तीन लोग घायल हो गए। डाक्टरों ने चालक की हालत गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।