नाबालिग के साथ बनाए संबंध
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खैर थाना क्षेत्र के गांव रंजीतगढ़ी निवासी जूलियस का आना-जाना था। बुआ के गांव की कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक किशोरी से उसने दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदली तो युवक ने किशोरी से शादी करने का वायदा किया। युवक 22 मार्च 2023 को किशोरी को कस्बा में एक होटल में लेकर गया। यहां उसके साथ संबंध बनाए और वीडियो बना लिया।
इसके बाद युवक ने किशोरी को धमकाते हुए कहा कि यदि उसने किसी को दोनों के संबंध में कुछ जानकारी दी तो वह वीडियो प्रसारित कर देगा और उसका जीवन बरबाद कर देगा, किसी को नहीं बताया तो कुछ समय बाद शादी कर लेगा। कई बार अलीगढ़ होटल में ले जाकर दैहिक शोषण करता रहा। विगत तीन अक्टूबर को किशोरी का भाई, मां, नाना व अन्य लोग युवक के गांव पहुंचे। यहां पंचायत में तय करके किशोरी को युवक के घर छोड़ आए।
किशोरी के भाई का आरोप है कि युवक के परिजनों ने उसकी बहन के साथ बुरा बर्ताव किया और जान से मारने की साजिश करने लगे। किशोरी के भाई ने युवक व परिजनों पर आरोप लगाया है कि बहन के साथ शादी न करने और जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रकरण में पाीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराने के साथ ही उसके कोर्ट में धारा 164 में बयान दर्ज कराने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी।