Aligarh News: शहर में खुला स्मार्ट ओपन जिम, एलमपुर में शुरू हुआ बरात घर, अटल बिहारी की प्रतिमा का अनावरण

Smart open gym opened in Aligarh city

स्मार्ट ओपन जिम का उद्धाटन करते सांसद सतीश गौतम, महापौर प्रशांत सिंघल व अन्य
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ शहर के सेंटर प्वाइंट स्थित अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नौ फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हुआ। सेवाभवन के सामने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाए गए स्मार्ट ओपन जिम, फाउंटेन व एलमपुर स्थित नगर निगम द्वारा कालातीत अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि पर बरात घर का शुभारंभ किया गया।

महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निश्चित रूप से अलीगढ़ के लिए एक नई सौगात है। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने  बताया कि अलीगढ़ में पहला स्मार्ट ओपन जिम जनसहभागिता व जनप्रतिनिधियों के सहयोग के बल पर सम्भव हो सका है। इस जिम में क्यूआर कोड व ट्रेनेर की मदद से शहरवासी अपने शरीर द्वारा किए गए व्यायाम का पूरी जानकारी स्मार्ट ओपन जिम एप से पा सकेंगे।

स्मार्ट ओपन जिम

मुख्य अभियंता सुरेश चंद  ने बताया कि 4 करोड़ 10 लाख रुपये से एलमपुर बरात घर,  21 लाख रुपये से ओपन जिम, 25 लाख रुपये  से फाउंटेन व 20 लाख रुपये से अटल प्रतिमा को लगाया गया है।

प्रतिमा अनावरण

सांसद सतीश गौतम, महापौर प्रशान्त सिंघल, कोल विधायक अनिल पाराशर, एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त अमित आसेरी, मुख्य सचेतक पार्षद पुष्पेंद्र सिंह, राकेश ठाकुर, योगेश सिंघल, रवि गौतम आदि की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।

बरात घर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *