Aligarh News: वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़

Updated Sat, 10 Feb 2024 12:58 AM IST

Youth injured in accident dies during treatment

मृतक गजराज उर्फ दिनेश कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


गुरुग्राम के मानेसर में हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक का इलाज के दौरान निधन हो गया। उसकी मौत हो गई। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विजयगढ़ मतवारी निवासी गजराज उर्फ दिनेश कुमार (37) पुत्र रामचरण गुरुग्राम के मानेसर में प्राइवेट नौकरी करते थे। पत्नी-बच्चों सहित गुरुग्राम में ही रहते थे। 1 फरवरी की रात आठ बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी पीछे से आया अज्ञात वाहन टक्कर मारकर निकल गया था।

इससे गजराज बुरी तरह घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया। 8 फरवरी की रात गांव मतवारी में शव पहुंचा, तो पत्नी नीतू सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। वह अपने पीछे दस वर्षीय विंतेश और एक साल के आर्यवीर को छोड़ गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *