Aligarh News: लोडर पलटा, नीचे दबने से घायल दूसरे मजदूर की मौत

Another laborer injured after being crushed by a loader dies

शव
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


लोडर से दबने से घायल दूसरे मजदूर की 14 मार्च आधी रात को उपचार के दौरान जेएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। कस्बे के शिवाजी नगर निवासी छह लोग एक ठेकेदार के साथ विजय पुरा में बोरिंग करने लोडर से जा रहे थे। लोडर ऊमरी चौराहे के पास पलट गया।

इस घटना में कस्बा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र विजय सिंह उम्र 29 वर्ष व जाकिर उर्फ जलालुददीन पुत्र वहीद खा उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। अर्जुन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जाकिर उर्फ जलालुददीन को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां 14 मार्च रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 15 मार्च को अर्जुन सिंह के भाई अमर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मौत होने की रिपोर्ट दर्ज की है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *