Aligarh News: रसलगंज से मालगोदाम तक हटवाए अतिक्रमण, कई ई-रिक्शा सीज, चालान के बाद वसूला जुर्माना

Encroachment removed from Rasalganj to malgaudam

एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम व नगर निगम के प्रवर्तन दल के अधिकारी
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ महानगर में 11 दिसंबर को एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने नगर निगम के प्रवर्तन दल के सहयोग से रसलगंज चौराहे से लेकर मालगोदाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर फल, सब्जी, खान-पान की सामग्री की ढकेल लगाने वाले दुकानदारों, ई- रिक्शा एवं ऑटो खड़ा कर सड़क को जाम कर देने वालों को कड़ी हिदायत देकर हटवाया गया। उन्हें चेतावनी दी कि यदि उन्होंने सड़क से हटकर अपनी दुकानें नहीं लगायी तो चालान एवं जुर्माने के साथ सामान को जब्त कर लिया जाएगा। 

एसपी यातायात ने सड़क पर खड़े होकर सवारियां उतारने एवं चढ़ाने का काम कर रहे ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को समझाया कि वह अपने वाहनों को निर्धारित स्टैंड पर रोकें, अन्यथा उनके वाहनों के चालान काटे जाएंगे। उन्हें सीज किया जाएगा और जब्तीकरण की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी यातायात ने बताया कि 12 दिसंबर को मालगोदाम से लेकर गांधी पार्क बस स्टैंड, गांधी पार्क चौराहा, दुबे का पड़ाव, आगरा रोड की ओर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुकान, शोरूम जिनके द्वारा सड़क पर दुकान बोर्ड, होर्डिंग्स काउंटर आदि सड़क पर रखकर अतिक्रमण कर रखने वाले दुकानदारों को हटवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 

सड़क पर ढकेल लगाने वालों से 6000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। बिना नंबर प्लेट चल रहे चार वाहनों के चालान एवं सीज की कार्रवाई के साथ ही नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े 42 वाहनों के सड़क पर यातायात में अवरोध उत्पन्न करने पर चालान की कार्रवाई की गई। 28 ई-रिक्शा ऐसे पाए गए जिनके नंबर प्लेट नहीं थे एवं यातायात नियमों का उल्लघंन कर रहे थे। इन्हें सीज कर दिया गया। ई-रिक्शा चालकों को निर्देशित किया गया कि नगर निगम से निर्धारित मार्ग के अनुसार मार्गवार यूनिक नंबर (टोकन कोड) प्राप्त करना सुनिश्चित करें। तीन दिन के बाद सारसौल की तरफ से आने वाले ई-रिक्शों को तहसील तिराहे की तरफ एवं एटा चुंगी की तरफ से छर्रा पुल तरफ तथा सासनी गेट चौराहे से कंपनी बाग की तरफ बिना टोकन नंबर के प्रवेश नही करने दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *