Aligarh News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद समेत कई मंत्री आ रहे अलीगढ़, ये है बड़ी वजह

Many ministers including UP Deputy CM Keshav Prasad are coming to Aligarh

केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों का 7 दिसंबर को अलीगढ़ में जमावड़ा रहेगा। शहर में कोल विधायक अनिल पाराशर की पुत्री की शादी है, जिसमें मंत्री भाग लेने आ रहे हैं।

एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि सरकारी कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 12:20 बजे सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उपमुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे राधा वन में कोल विधायक अनिल पाराशर की पुत्री के शादी समारोह में शामिल होंगे। 

नगर विकास, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शाम 6:30 बजे राधा वन, आगरा रोड पर सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। इसके बाद वे आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु शाम पांच बजे कोल विधायक की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होंगे। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धर्मपाल दोपहर 3:30 बजे निरीक्षण भवन पहुंचेंगे। समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण शाम 8:15 बजे अलीगढ़ सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सांसद राज्यसभा एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शाम 6:30 बजे कोल विधायक की बेटी की शादी में शामिल होंगे। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *