Aligarh News: युवक की हत्या कर शव बाइक सहित जलाया, अनैतिक संबंधों में मर्डर होने की आशंका

Young man murdered and his body burnt along with bike

जली हुई बाइक
– फोटो : संवाद

विस्तार


मथुरा जिले के गांव पारसोली निवासी एक युवक की हत्या कर शव बाइक सहित जला दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे एक महिला के साथ अनैतिक संबंध होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

11 फरवरी सुबह थाना टप्पल क्षेत्र के गांव खंडेहा के जंगल में एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के ऊपर जली हुई  बाइक पड़ी थी, शव का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और बाइक के नंबर के आधार पर शव की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर कर दिए। 

शव की पहचान मथुरा जिले के बाजना क्षेत्र के गांव पारसोली निवासी सहीराम के रूप में हुई है। सहीराम (40) गांव के राधाचरण के पुत्र और उनके पांच पुत्रों में चौथे नंबर के थे। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक घटना के संबंध में तहरीर दी गई है। जानकारी में आया है कि सहीराम की शादी नहीं हुई थी और वह अकेले रहते थे।  

टप्पल क्षेत्र की एक महिला के साथ उसके संबंध होने की बात भी सामने आई है। सीओ खैर रंजन द्विवेदी ने बताया कि बाइक सहित जला हुआ शव मिला है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। एक महिला के साथ उसके संबंध होने की बात सामने आ रही है। इस पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *