अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Sun, 24 Dec 2023 12:57 AM IST

सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कस्बे में अलीगढ़ रोड पर कुर्सी पर बैठे ढकेल संचालक को मैक्स गाड़ी ने लापरवाही से टक्कर मार दी। हादसे में घायल ढकेल संचालक की इलाज के दौरान 22 दिसंबर को मौत हो गई। पुलिस ने मैक्स को कब्जे में लिया है।
कस्बे के मास्टर काॅलोनी निवासी 49 वर्षीय बदरुद्दीन अलीगढ़-मथुरा रोड पर ढकेल पर सामान बेचकर परिवार का पालन करते थे। 20 दिसंबर की देर शाम ढकेल के पास कुर्सी पर बैठे थे। इस दौरान मथुरा की ओर से आ रही कट्टी के पशुओं से लदी मैक्स गाड़ी ने बदरुद्दीन को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। परिजन उन्हें अलीगढ़ शहर के निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें जेएन मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया।
22 दिसंबर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। कोतवाल सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के बेटे सलमान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मैक्स गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। चालक फरार है। बदरुद्दीन के परिवार की आर्थिक स्थित बहुत खराब है। वह अपने पीछे दिव्यांग पुत्र सलमान व सलीम के साथ पत्नी बानो को रोता छोड़ गए हैं।