Aligarh News: महिला से दुष्कर्म का आरोपी नशे की हालत में गिरफ्तार, भेजा जेल

Accused of raping woman arrested

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : पुलिस

विस्तार


अलीगढ़ में अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा में 19 नवंबर की रात एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 21 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

अकराबाद थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवंबर की रात समय करीब साढ़े आठ बजे महिला अपने पति के लिए बाग में खाना देने जा रही थी। आरोप है कि युवक ने नशे की हालत में महिला को पकड़ लिया तथा गंदा काम किया। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। 

वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई। इसी बीच 21 नवंबर की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी कहीं जाने की फिराक में पिलखना चौराहे के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई। जहां पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम जितेंद्र उर्फ जीता पुत्र राजबहादुर बताया तथा महिला के साथ की गई घटना को स्वीकार किया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *