Aligarh News: भाजपा नेता की कार में अचानक लगी आग, गाड़ी का दरवाजा खोल भागकर बचाई जान

BJP leader car suddenly catches fire

भाजपा नेता की कार में लगी आग
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


अलीगढ़ के पनैठी-गंगीरी मार्ग पर कौड़ियागंज गेट के समीप भाजपा नेता कमल अग्रवाल की कार में अचानक आग लग गई। अचानक आग की लपटें देखकर भाजपा नेता गाड़ी का दरवाजा खोलकर दूर भागे। आग में उनकी कार जलकर राख हो गई।

कौड़ियागंज निवासी कमल अग्रवाल पुत्र रामकुमार अग्रवाल भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं। 25 फरवरी की शाम वह कौड़ियागंज से अलीगढ़ जा रहे थे। पनैठी-गंगीरी मार्ग पर कौड़ियागंज गेट के पास वह पहुंचे, तभी उनकी कार से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कार में आग की लपटें देखकर वह दरवाजा खोलकर शोर मचाते हुए कार से दूर भागे। शोर और कार में आग देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की ऊंची लपटों से कार जलकर राख हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

भाजपा नेता घटना के बारे में बताते हुए

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *