अनाज के साथ पकड़े गए दो आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला रंजीता निवासी एक परिवार के लोग बीते दिनों अपने बीमार बेटे का ऑपरेशन कराने जयपुर गए थे। इसी बीच पड़ोस के ही रहने वाले दो युवकों ने उनके घर का ताला तोड़कर अनाज चोरी कर लिया। वापस आने पर पीड़ित परिवार ने गांव के ही दो आरोपियों की शिकायत पुलिस से की। 22 दिसंबर को पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी ऋषिपाल कसाना ने बताया है कि गांव नगला रंजीता निवासी गुड़िया देवी पत्नी स्व.अशोक कुमार ने तहरीर में बताया था कि 15 दिसंबर को वह अपने बीमार बेटे गोलू का ऑपरेशन कराने जयपुर गए हुए थे। पांच दिन बाद वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा था।
घर में रखे करीब पांच क्विंटल गेहूं के साथ कुछ अन्य सामान चोरी हो गया था। पुलिस ने 22 दिसंबर को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम कान्हा पुत्र रामवीर व गौरव पुत्र रवेंद्र सिंह निवासी गांव नगला रंजीता बताया। आरोपियों की निशानदेही पर करीब तीन क्विंटल गेहूं बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।