Aligarh News: बुआ के घर गए अकराबाद के युवक की दिल्ली में पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

Akarabad youth beaten to death in Delhi

पीट-पीटकर मार डाला
– फोटो : social media

विस्तार


अलीगढ़ में अकराबाद के गांव बिलोठी से दिल्ली बुआ के घर गए युवक की दिल्ली के नरेला इलाके में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसे वहां फ्लाईओवर से लोहा चोरी के आरोप में पकड़ा गया। बाद में खुद मारपीट के आरोपियों ने पिता को फोन कर बुलाया। मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किए हैं। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद यहां लाकर परिवार को सौंप दिया है। 

एसपी देहात पलाश बंसल के अनुसार बिलोठी का अनुसूचित जाति का 18 वर्षीय योगेश 2 दिसंबर को अपनी मौसी को छोड़ने बाइक से गभाना के गांव पोथी गया था। वहां से वह दिल्ली नरेला में रहने वाली अपनी बुआ के घर जाने की कहकर दिल्ली चला गया। इसके बाद वह नहीं लौटा और उसके मोबाइल से भी परिवार से संपर्क नहीं हुआ। पिता कृष्णा ने पुलिस को सूचना दी कि तीन दिसंबर की देर शाम उन्हें दिल्ली से किसी अज्ञात नंबर से फोन आया कि उनका बेटा यहां लोहा चोरी में पकड़ा गया है। अगर वे उसे छुड़ाना चाहते हैं तो दो लाख रुपये लेकर आ जाएं। इस पर चार दिसंबर की सुबह पिता दिल्ली पहुंचे और नरेला इलाके में बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां उनके बेटे की लाश उसकी बाइक सहित मिली। 

इस मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत की मगर दिल्ली पुलिस ने सुनवाई नहीं की। बाद में स्थानीय पुलिस से मदद मांगी। इस पर स्थानीय पुलिस ने योगेश के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। साथ में दिल्ली में शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें उसकी मौत मारपीट की चोटों से होना पाया गया। स्थानीय पुलिस ने मुकदमे के आधार पर कॉल करने वाले मोबाइल नंबर से जांच पड़ताल कर एक टीम वहां भेजी। जानकारी में आया कि नरेला में हाईवे पर एक फ्लाईओवर बन रहा है। जहां तीन दिसंबर की तडक़े लोहा चोरी हुआ। इसी क्रम में तीन दिसंबर की शाम भी योगेश चोरी करने पहुंचा, जिसे वहां सिक्योरिटी स्टाफ ने पकडक़र पीट दिया था। उसके बाद ही ठेकेदार बागपत के सुधीर कुशवाहा व उसके साथी अरुण ने फोन पर उसके पिता को बुलाया था। कहा था कि तीन लाख रुपये का माल चोरी हुआ है। आप रुपये लेकर आ जाओ। उन्हीं लोगों ने योगेश को पीटा भी था।

इसी तथ्य के उजागर होने पर पुलिस ने सुधीर कुशवाहा, उसके साथी अरुण, दो सिक्योरिटी गार्ड व विशाल नाम के एक अन्य कर्मचारी को मारपीट का आरोपी बनाया है। इसी से योगेश की मौत हुई। दिल्ली पुलिस की मदद से दोनों सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार कर लिए गए। बाकी तीनों फरार हैं। इधर, मंगलवार को दिन में पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव यहां ले आई, जिसका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दोनों सिक्योरिटी गार्ड भी देर शाम यहां लाए गए। अब उन्हें बुधवार को जेल भेजा जाएगा। बाकी तीनों की तलाश जारी है।

मामले में परिवार की ओर से मिली शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बाकी की तलाश जारी है।-कलानिधि नैथानी, एसएसपी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *