Aligarh News: पत्नी गई दवा लेने, पति ने कमरे में फांसी लगाकर दी जान

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़

Updated Sat, 02 Mar 2024 12:34 AM IST

Young man committed suicide by hanging himself in his room

शव
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


मोहल्ला कटरा में युवक का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। महिला दवा लेने गई और युवक ने कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जिला बुलंदशहर के थाना छतारी के गांव सहार निवासी 40 वर्षीय राजकुमार पुत्र अमी चंद की ससुराल गांव बहरावद में है। राजकुमार अपनी पत्नी के साथ अतरौली के मोहल्ला कटरा निवासी राम प्रकाश के मकान में किराए पर रहते थे। उनका अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते 1 मार्च को वह बैंक गए थे।

इसक बाद दोपहर में बारह बजे घर लौटे तो पता चला कि पत्नी दवा लाने डॉक्टर के पास गई है। घर पर कोई नहीं था। जब उनकी पत्नी घर लौटी तो दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में पति का शव फंदे पर लटका देखकर वह जोर-जोर से चीखने लगीं। इस पर लोग दौड़कर कमरे पर पहुंचे और फंदे से उतारकर राजकुमार को डॉक्टर के पास ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *