Aligarh News: पति ने पत्नी की शक के चलते गला रेतकर की हत्या, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

Husband murdered wife by slitting her throat out of suspicion

महिला की हत्या के बाद घटना की जानकारी करते एसपी सिटी
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा आशिक अली रोड के इलाके में पति ने पत्नी की शक के चलते गला रेतकर हत्या कर दी। 29 नवंबर शाम हुए सनसनीखेज घटनाक्रम के बाद आरोपी मौके से भाग गया। खबर पर सीओ, एसपी सिटी आदि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

मूल रूप से शाहजमाल की 35 वर्षीय साकरा का निकाह 17 वर्ष पहले आशिक अली रोड के कबाड़ी का काम करने वाले राजू से हुआ था। नशे का आदी राजू अक्सर पत्नी को पीटता था। कई बार जान से मारने का प्रयास किया गया। कलह के बीच दंपती के तीन बच्चे भी हुए। जिनमें बड़ा बेटा 15 वर्षीय नवेद, बेटी 13 वर्षीय गुलफ्शा और छोटा बेटा तीन वर्षीय जुबैद है। 

हत्या

आरोप है कि परिवार में कलह इस सबके बीच भी जारी रही। अब आकर वह महिला पर शक करने लगा। इसे लेकर दोनों में कलह और बढ़ गई। 29 नवंबर शाम बड़ा बेटा नानी के घर गया था। इसी बीच राजू ने बेटी गुलफ्शा को छत पर भेज दिया, जबकि छोटा बेटा नीचे ही था। इसी दौरान दंपती में कलह शुरू हुई। तभी पति ने बेड पर बैठी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गया। जब बड़ी बेटी छत से नीचे आई तो उसने मां की खून से लथपथ लाश देख शोर मचाया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में पुलिस आ गई। जांच में उजागर हुआ कि आरोपी भागते समय अपना मोबाइल घर से कुछ दूरी पर खड़े अपने सगे भाई को देकर गया। शक के चलते हत्या होना उजागर हुआ है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन किया है।

मामले में शक के चलते हत्या होना उजागर हुआ है। आरोपी की तलाश की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।-मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *