Aligarh News: नगर निगम में चली तबादला एक्सप्रेस, तीन दिनों के अंदर हुए चार अफसरों के स्थानांतरण

Transfer of four officers in Aligarh Municipal Corporation within three days

अलीगढ़ नगर निगम
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


तीन दिनों में चार अफसरों के स्थानांतरण होने से अलीगढ़ नगर निगम खाली हो गया है। अपर नगर आयुक्त रितु पुनिया, सहायक नगर आयुक्त टीपी सिंह के बाद उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद व सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव का शासन ने स्थानांतरण कर दिया है। राज किशोर प्रसाद मुरादाबाद व पूजा श्रीवास्तव को खुर्जा नगर पालिका भेजा गया है। 

नगर निगम में पिछले तीन दिनों से तबादला एक्सप्रेस चालू है। अभी तक चार अधिकारियों का तबादला हो चुका है। इसके स्थान पर अभी तक किसी की नई तैनाती नहीं हुई है। एक अपर नगर आयुक्त, एक उप नगर आयुक्त व दो सहायक नगर आयुक्त का स्थानांतरण अलीगढ़ से हो चुका है। सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव को कई माह से खुर्जा नगर पालिका का प्रभार दिया गया था। इससे पहले अतरौली नगर पालिका की ईओ का भी प्रभार था। खुर्जा नगर पालिका का प्रभार मिलने के बाद सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कम आ रही थीं। इसको लेकर उच्चाधिकारियों ने आपत्ति भी जताई थी। 

अब शासन ने पूर्ण रूप से खुर्जा में ईओ का चार्ज सौंप दिया है। दो सालों से नगर निगम में तैनात रहे उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद को मुरादाबाद भेजा गया है। नगर निगम में अब केवल एक अपर नगर आयुक्त राकेश यादव बचे हैं। कुछ अन्य अधिकारी भी अपना स्थानांतरण कराने में लगे हुए हैं। इसके अलावा एक टैक्स अधिकारी फरवरी के आखिरी में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में फरियादियों की सुनवाई अब सीटीओ, टीएस व अन्य अधिकारियों पर आ गई है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *