एक और गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के विधायकों के आवास वाली सुरेंद्र नगर कालोनी में 25 नवंबर देर शाम दुकानदार की हत्या में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। हत्याकांड में शामिल चौथा आरोपी भी 27 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पूछताछ के आधार पर पांचवें मुख्य आरोपी की तलाश के प्रयास जारी हैं। एक टीम हाथरस में भी डेरा डाले हुए है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
सुरेंद्र नगर इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी 62 वर्षीय अशोक गुप्ता कन्फेक्शनरी की दुकान करते थे। 25 नवंबर देर शाम दो बाइक सवार युवकों ने उनकी दुकान में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के विरोध में 26 नवंबर सुबह लोगों ने जाम लगाते हुए हंगामा किया था। दोपहर तक हत्या में शामिल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए थे।
पकड़े गए आरोपियों मूल निवासी हबीबपुर छर्रा हाल निवासी विकास लोक कालोनी धनीपुर गांधीपार्क निवासी लखन पाठक (18) व इसी इलाके के ऐश्वर्य उर्फ शौर्य चौहान (18) और सुरेंद्र नगर के ही सूरज सैनी को सोमवार को जेल भेज दिया। इधर, सोमवार को इस मामले में चौथे आरोपी मुकुंद नगर गांधीपार्क के सिद्धार्थ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अभी पांचवां आरोपी मुगलगढ़ी सिकंदराराऊ हाथरस का आयुष ठाकुर (19) फरार है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार सिद्धार्थ सहित चार गिरफ्तारी इस मामले में हो गई हैं। अभी आयुष को लेकर टीमें लगातार प्रयासरत हैं। हाथरस में भी एक टीम डेरा डाले हुए है।
ये हुआ था खुलासा
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि मुख्य आरोपी आयुष अपनी बुलट से व सिद्धार्थ अपनी अलग बाइक से सुरेंद्रनगर से होकर जा रहे थे । तभी अशोक गुप्ता की दुकान के सामने पहुंचने पर वहां पर खड़े मृतक के भतीजे ने आयुष को तेज हॉर्न व तेज बाइक चलाने पर टोक दिया था। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। उस समय तो दोनों वहां से चले गए। मगर, बाद में वे अपने दोस्त लखन व ऐश्वर्य उर्फ शौर्य को भी बुलाकर वहां पहुंचे। पहले भतीजे भवतोष को तलाशा गया। जो नहीं मिला। इसके बाद मुख्य आरोपी आयुष ने जवाब न मिलने पर तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे अशोक की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी भाग गए।