Aligarh News: दीवारों को गंदा करने पर छह कोचिंगों के खिलाफ कार्रवाई, 20-20 हजार का जुर्माना

Six coaching fined for dirtying walls

अलीगढ़ नगर निगम
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


अलीगढ़ महानगर की दीवारों को अपने विज्ञापनों के जरिये गंदा करना कोचिंग संचालकों को भारी पड़ गया। नगर निगम ने छह कोचिंग संचालकों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने पिछले दिनों शहर का निरीक्षण किया था, इस दौरान पाया था कि स्वर्ण जयंती नगर, जमालपुर, गांधी पार्क, छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन रोड, माल गोदाम पर कई कोचिंग संचालकों ने अपनी प्रचार-प्रसार सामग्री दीवारों पर चिपका रखी थी। 

इसके बाद मुख्य कर निर्धारण अधिकारी और प्रभारी अधिकारी विज्ञापन अशोक सिंह ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर सर्वे किया और जेएमडी एकेडमी, कटारा एकेडमी, यासिर अहमद क्लास, सुल्तान जहां एकेडमी, हाईटेक एकेडमी व एसटीबीजी एकेडमी पर 20-20 हजार जुर्माना वसूली का नोटिस भेजा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *