Aligarh News: ट्रेन में सर्दी में उपलों पर हाथ सेंकते दो युवक पकड़े, रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

Two youths caught eating rice cakes in the train in winter

उपले
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


सिलचर से नई दिल्ली जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति गाड़ी में कड़ाके की सर्दी से बचाव को उपलों में आग जलाकर हाथ सेंकते दो यात्रियों को आरपीएफ के एस्कॉर्ट ने दबोच लिया। दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा ने बताया कि टूंडला कंट्रोलर ने सिलचर से नई दिल्ली जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति गाड़ी संख्या 14037 में दो व्यक्तियों द्वारा गाड़ी में उपलों (कंडे) के जरिए आग जलाकर बैठने की जानकारी दी गई। गाड़ी में तैनात एस्कॉर्ट पार्टी राम रतन को मोबाइल पर जानकारी देकर दोनों को चमरोला स्टेशन पर पकड़ लिया। 

इस मामले में चूंकि कोच में सवार छात्रों का कोई दोष नहीं था। लिहाजा सभी को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया, जबकि रेलवे एक्ट के तहत चंदन एवं उसके साथी देवेंद्र सिंह निवासी जवाहर कॉलोनी ,सेक्टर 22 थाना-सारन जिला-फरीदाबाद, हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *