Aligarh News: टप्पल पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन आरोपी दबोचे

Tappal police caught three accused of robbery

आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


टप्पल थाना क्षेत्र में हुई एक युवक से लूट के मामले में पुलिस ने 16 मार्च को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी हुई धनराशि, अवैध असलहा व मोटर साइकिल बरामद हुई है।

16 मार्च सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस को गांव गढ़ी सूरजमल वाले रास्ते पर एक काले रंग की बाइक आती हुई नजर आई। पुलिस कर्मियों के रोकने पर सवार बाइको छोड़कर भागने लगे। थाना पुलिस ने बताया कि इस बीच आरोपियों ने पुलिस पर फायर भी किए। घेराबंदी करते हुए तीनों को दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त तनुज शर्मा निवासी खेरली भाव थाना रबूपुरा गोतमबुद्दनगर, रोहित व अजीत निवासीगण ग्राम जैदपुरा थाना टप्पल के रूप में हुआ है। कब्जे से 40500 रुपये नगद, एक बाइक, अवैध असलाह बरामद हुआ है। गौरतलब है कि विगत माह क्षेत्र में कौशल तिवारी निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा से टप्पल क्षेत्र में लूट हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *