पुलिस की हिरासत में चोरी के सामान समेत खड़े दोनों आरोपी
– फोटो : पुलिस
विस्तार
अलीगढ़ में अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव पनैठी में 13 नवंबर की रात एक मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने दुकान से चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गांव नगला पतेल निवासी गौरव कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह पनैठी में न्यू कृष्णा कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल एवं उसके पार्ट की दुकान चलाते हैं। 13 नवंबर की शाम अज्ञात चोर उनकी दुकान का शटर तोड़कर वहां से कीमती मोवायलों के साथ अन्य सामान की चोरी कर ले गए थे। घटना के बाद पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की गई थी।
घटना का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई। 14 नवंबर की रात में ही पुलिस टीम द्वारा थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव ईकरी के पास मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ लिया। जिनसे पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने मोबाइल की दुकान में चोरी करने की घटना को स्वीकार करते हुए अपने नाम करन पुत्र शंकरलाल निवासी गांव ईकरी थाना महुआखेड़ा एवं सत्यम पुत्र अनिल निवासी पनैठी बताया है।
पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गांव ईकरी से एक खाली प्लाट से गड्ढे में गड़े एक प्लास्टिक की बोरा भरे 23 मोबाइल फोन तथा चार्जर बरामद कर चोरी की घटना का अनावरण किया। 15 नवंबर को पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
खुलासा करने वाली टीम में पनैठी पुलिस चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल नवल किशोर, मोनू कश्यप व गुरुवेंद्र मौजूद रहे।