Aligarh News: चाय पीते ही ट्रक चालक की हुई मौत, खोके वाला हिरासत में

Truck driver dies after drinking tea, tea seller in custody

मृतक प्रमोद कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


हरियाणा के गुरुग्राम के विलासपुर में चाय खोके में चाय पीने के बाद ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। विजयगढ़ थाना क्षेत्र के गांव वरहद का युवक हरियाणा के बिलासपुर में ट्रक चलाता था। उसने चाय पीने के लिए एक खोके पर अपना ट्रक रोका। चाय पीने के बाद खोके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के अनुसार बरहद निवासी प्रमोद कुमार (30) पुत्र बाबूलाल कश्यप बिलासपुर में काफी दिनों से ट्रक चला रहा था। 7 दिसंबर को उसने विलासपुर के एक खोके पर चाय पीने के लिए ट्रक रोका और चाय बनवाई। इस दौरान अन्य तीन लोग उससे मिलने के लिए खोके पर पहुंच गए। उनके लिए भी चाय का ऑर्डर दे दिया गया। सभी ने चाय पी। चाय पीने के बाद प्रमोद कुमार कुर्सी से नीचे गिर गया, वहां लोगों की भीड़ हो गई। चाय वाले ने प्रमोद के सिर पर पानी भी डाला।

लेकिन उसे होश नहीं आया। तीनों साथी चाय पीने के बाद कहीं चले गये। खोके के बराबर पेट्रोल पंप था। पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने चाय खोके के मालिक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने हत्या की आशंका जताई। जैसे ही शव शुक्रवार की देर शाम गांव बरहद में आया। परिवार में कोहराम मच गया। प्रमोद कुमार की अभी शादी नहीं हुई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *