वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करते हुए बच्चे
– फोटो : स्वयं
विस्तार
अलीगढ़ के छर्रा कस्बा में अतरौली रोड स्थित ग्रीन वैली कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सन्नी यादव ने द्वीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया।
स्कूल मैनेजर सन्नी यादव एवं प्रधानाचार्या खुशबू जैन ने मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा छर्रा सपना गुप्ता, अतरौली नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी छर्रा शुबेंदु सिंह, फायर इंसपेक्टर बिजेन्द्र सिंह यादव एवं नगर अध्यक्षा माहेश्वरी समाज भारती माहेश्वरी का स्वागत किया।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित अभिभावकों का मन मोहा। पूर्व में हुई प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रितु गर्ग ने किया। इस मौके पर अनमोल वार्ष्णेय , योगेन्द्र सिंह, गौरी गुप्ता, गोपाल गुप्ता, मुस्कान माहेश्वरी, मिथलेश नायक, पिंकी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।