अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Tue, 20 Feb 2024 12:39 AM IST

चोरी
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में काम करने वाले फुफेरे भाई की मौत की खबर मिलने पर नगला बघेल गांव निवासी एक महिला अलीगढ़ गई। उधर दिनदहाड़े चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये और एक लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गए। पीड़िता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
गुरुसिकरन गांव के मजरा नगला बघेल निवासी सरोज पत्नी जयवीर सिंह के अनुसार 19 फरवरी की सुबह उन्हें अलीगढ़ निवासी फूफा के बेटे जगदीश की मौत की खबर मिली। इस पर वह तत्काल में घर पर ताला बंदकर परिवार वालों के साथ अलीगढ़ चली गईं। उधर दोपहर के समय ताला तोड़कर चोर घर पर रखे एक लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गए। उन्होंने मोहल्ले के कुछ लोगों पर शक जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है।