Aligarh News: कोयले की रैक में मिले शव की नहीं हुई पहचान, सीसीटीवी कैमरे से भी नहीं मिली कोई मदद

Dead body found in coal rack not identified

कोयला भरी मालगाड़ी की बोगी
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


अलीगढ़ के हरदुआगंज तापीय परियोजना में कासिमपुर पावर हाउस में कोयले की रैक लेकर पहुंची मालगाड़ी के वैगेन में कोयले के नीचे मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुट जाना बताया गया है। शरीर पर कहीं भी चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। 

थाना प्रभारी जवां नित्यानंद पांडेय ने बताया कि जहां से कोयला की रैक भेजी गई थी, वहां भी इस बात की जानकारी नहीं मिली है। कोयला खान में काम करने वाला कोई मजदूर भी लापता नहीं मिला है। स्थानीय थाने की मदद से कोयला खदान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाले गए हैं, जिससे कोई मदद नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति की दम घुट जाने से मौत होना पाया गया है। मुंह के रास्ते शरीर में कोयले के कुछ कण मिले हैं। इसके अलावा पूरे शरीर पर कहीं भी चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं। पहचान न हो पर अज्ञात के रूप में मानव उपकार संस्था की मदद से अंतिम संस्कार करा दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *