Aligarh News: किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, ओले और बारिश से बिछी गेहूं की फसल

Wheat crop damaged by hail and rain

आगरा रोड पर बारिश के बाद बिछी गेंहू की फसल
– फोटो : संवाद

विस्तार


पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में पिछले कई दिनों से आ रहे बदलाव के चलते 1 मार्च रात व 2 मार्च सुबह जिले भर में तेज हवाओं एवं ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से गेहूं, जौ एवं सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल तो खेतों में पूरी तरह से बिछ गई। आलू की खेतों में खड़ी फसल के अलावा आम की फसल को भी बारिश से नुकसान हुआ है। ईंट भट्टों पर भी पथी हुई कच्ची ईंटों को नुकसान पहुंचा है। 

गभाना, खैर, इगलास तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक फसलों को नुकसान होने की संभावना है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि बारिश से करीब आठ – दस फीसद तक गेहूं, सरसों व कुछ स्थानों पर आलू की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। तहसील इगलास क्षेत्र के गोरई, बेसवां, गौंडा, हस्तपुर आदि समेत कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से गेहूं के साथ चली तेज हवाओं से खेतों में खड़ी गेहूं, जौ एवं सरसों की फसल गिर पड़ी। हरदुआगंज, अकराबाद, मडराक, गभाना, खैर, बरला आदि इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने से खेतों में खड़ी फसलें बिछ गई। 

आलू की फसलों पर विपरीत असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। ओले गिरने से गेहूं के अलावा सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि होने से आम के बौर गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि जिले में तहसील कोल में आठ, अतरौली में तीन, खैर में दो, इगलास में 12, गभाना में दो मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। 

अफसरों ने लिया जायजा 

बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का 2 मार्च को एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल, एसडीएम गभाना हीरालाल सैनी आदि के साथ गभाना क्षेत्र के सोमना, गभाना के आस-पास के कई गांवों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने बताया कि फसलों को आठ से दस फीसद तक नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर गेहूं की फसल हवा चलने से गिर गई है। उन्होंने बताया कि जिले भर में फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *