
ओजोन सिटी जाने वाली रिंग रोड के बदतर हालात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के रामघाट – कल्याण रोड से ओजोन सिटी का सिंधौली, एटा रोड बनने से अलीगढ़ ही नहीं बाईपास रोड से जनपद मथुरा, आगरा, एटा, गाजियावाद की तरफ से आने वाले मुरादाबाद, बुलंदशहर की ओर जाने वाले सभी वाहनों के लिए एक बाईपास के रूप में प्रयोग किया जाता है। छर्रा, अतरौली, बरौली विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले एवं डिबाई, अनूपशहर जाने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा।
गांव महुआखेड़ा, सुखरावली, गुरुसिखरन, कयामपुर समेत कई गांवों के ग्रामीणों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है। रामघाट रोड की विनय नगर कॉलोनी, शंकर विहार कॉलोनी, आरएएफ रोड का पिछला हिस्सा भी इसी रोड पर आता है। इस सड़क के बनने से शहर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। वर्तमान में इस रोड की हालत बहुत जर्जर है। जिसकी वजह से आए दिन गंभीर दुर्घटनाएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भी इस सड़क के निर्माण की मांग रखी गई थी। मुख्यमंत्री ने अफसरों को शीर्ष प्राथमिकता पर इस मार्ग को बनवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नए सिरे से 19.58 करोड़ की लागत का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सौरभ बैराठी ने बताया कि इस सड़क का निर्माण एशियाई विकास बैंक (एडीबी) योजना के तहत किया जाएगा।
नए सिरे से बनेगी सड़क, 19.58 करोड़ रुपये आएगी लागत
लंबे समय से उपेक्षित पड़ी महानगर के ओजोन सिटी मार्ग की सड़क का नए सिरे से निर्माण होगा। इस पर करीब 19.58 करोड़ की लागत आएगी। रामघाट- कल्याण रोड से अलीगढ़- एटा रोड सिंधौली तक लगभग 5.5 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य के लिए सांसद हाथरस राजवीर दिलेर, कोल विधायक अनिल पाराशर एवं छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह लगातार शासन स्तर पर मंजूरी एवं बजट दिलाने के लिए प्रयासरत थे। पिछले दिनों ही उन्होंने बरौली विधायक ठा. जयवीर सिंह, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह के हस्ताक्षर से संयुक्त रूप से इस सड़क के निर्माण के लिए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को एक मांग पत्र भी सौंपा था।
सड़क के बनने से शहर में लगने वाले जाम में 20 से 30 फीसदी तक कमी आएगी। स्थानीय निवासियों, कारोबारियों एवं वाहन चालकों के लिए भी यह मार्ग लाइफ लाइन (जीवनरेखा) बनेगा। इस सड़क के निर्माण में शासन-प्रशासन का सहयोग रहा है। अलीगढ़ एयरपोर्ट से कनेक्टविटी के लिए भी यह सड़क बेहद उपयोगी साबित होगी। हम सरकार और शासन के आभारी हैं। एक जनप्रतिनिधि के विरोध के बाद भी हम इस सड़क निर्माण की मंजूरी लेने में सफल रहे।– प्रवीण मंगला, चेयरमैन एंड मैनेंजिंग डायरेक्टर, ओजोन सिटी