अलीगढ़ विकास प्राधिकरण
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में किसान यूनियन से जुडे किसानों द्वारा तालाबंदी करने के प्रकरण में एक नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
एडीए के कर्मचारी सुरेश पाल सिंह ने दर्ज कराए मुकदमें में आरोप लगाया है कि एक जनवरी को किसान यूनियन के नाम से कुछ व्यक्ति जिसमें कृष्णकांत निवासी जिरौली डोर, लोधा एवं अन्य व्यक्ति अलीगढ विकास प्राधिकरण के प्रांगण में आए और प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया।
आरोप है कि उन्होंने अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियो के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने का प्रयास किया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। क्वार्सी के प्रभारी निरीक्षक सुभाष कठेरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने कृष्णकांत को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।