Aligarh News: अलीगढ़ रेंज के चारों जिलों में एक-एक और महिला इंस्पेक्टर, इन्हें मिली तैनाती

One more woman inspector each in the four districts of Aligarh range

इन्हें मिली जिलों में तैनाती
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार रेंज के चारों जिलों में अब एक-एक और थाने पर महिला कोतवाल की तैनाती कर दी गई है। अब तक सिर्फ महिला थाने पर ही महिला इंस्पेक्टर की तैनाती रहती थी। मगर अब दो-दो थानों पर तैनाती दे दी गई है। डीआईजी रेंज शलभ माथुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसका अपडेट लिया और अनुपालन का निर्देश दिया।

नई महिला इंस्पेक्टर

डीआईजी के अनुसार जिला अलीगढ़ में महिला थाना पर अब वर्षा शर्मा, जबकि यहां से सरिता द्विवेदी को गोधा थाने का कोतवाल बनाया है। हाथरस में महिला थाना में निशा रानी और यहां तैनात सुनीता मिश्रा को चंदपा का नया कोतवाल बनाया है। एटा में नंदनी सिंह को महिला थाना और अलका को थानाध्यक्ष रिजोर बनाया गया है। 

इसी तरह कासगंज में सरिता तोमर को महिला थाना व नीतू यादव को सुन्नगढ़ी का नया कोतवाल बनाया है। डीआईजी ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम पर शासन की मंशा के अनुसार सभी महिला थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *